Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Chakradharpur Rail Division: चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों को लेकर 6 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द

Chakradharpur. चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण छह जोड़ी ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल में आधुनिकीकरण समेत रेलवे स्टेशनों में रखरखाव व मरम्मत का काम होगा. इसे लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान चक्रधरपुर व टाटानगर से होकर चलने व गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को इसी अवधि में रीशिड्युल कर चलाया जायेगा.

रद्द होने वाली ट्रेनें

18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 1 व 4 दिसंबर
18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 1 व 4 दिसंबर
13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 1 दिसंबर
08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 1 व 4 दिसंबर
08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 2,4 व 5 दिसंबर
08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 1 व 4 दिसंबर

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें

08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 2 व 5 दिसंबर को पुरुलिया में समाप्त होगी
13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 1, 2, 4 व 5 दिसंबर को आद्रा में समाप्त होगी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

5 दिसंबर को रांची से रवाना होने वाली 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड़-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर होकर चलेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now