Breaking NewsJamshedpur NewsSlider

Potato Facilitation Centre: परसुडीह मंडी के तीन सुविधा केंद्रों पर मिल रहा सस्ता आलू, कीमत सिर्फ 34 रुपये/किलो

Jamshedpur.आलू की कीमतों में वृद्धि को लेकर परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति ने मंडी कैंपस में ही सुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. मंगलवार को बाजार समिति परसुडीह में तीन थोक विक्रेताओं के आलू बिक्री के लिए सुविधा केंद्र का उद्घाटन हुआ.इसे लेकर सोमवार को बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद ने मंडी के आलू व्यापारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद तीन आलू सुविधा केंद्र को खोलने पर सहमति बनी.

पणन सचिव ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए तीन सुविधा केंद्र को खोला जा रहा है. खरीदार इन तीन केंद्रों से सस्ती दर पर आलू खरीद सकते हैं. फिलहाल सुविधा केंद्र में आलू की कीमत प्रति किलो 34 रुपये है. आलू की किस्म एलटी प्रकार के रहेंगे. सुविधा केंद्र से प्रति खरीदार को अधिकतम 5 किलो आलू दिया जायेगा. मंडी में आलू के आवक के आधार पर प्रति किलो आलू का दाम घट-बढ़ सकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now