Ranchi. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से संचालित आकांक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. आकांक्षा में सरकारी व निजी इंजीनियरिंग संस्थान, मेडिकल कॉलेज व क्लैट में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की तैयारी करायी जाती है. इसकी प्रवेश परीक्षा नाै मार्च 2025 को होगी. ऑनलाइन आवेदन तीन से 21 दिसंबर तक जमा होगा. 25 फरवरी को प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा. इच्छुक विद्यार्थी जैक की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग, मेडिकल व क्लैट के लिए 40 अंकों की प्रवेश परीक्षा होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
Related tags :