खरसावां. राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच उधड़िया गांव के समीप गुरुवार सुबह ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक कालुका बोयपाई (30) चाईबासा के गोयरा गांव का था. मामले की जानकारी मिलते ही खरसावां पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने उधड़िया गांव के समीप रेलवे ट्रेक के पास शव पड़ा हुआ देखा. ग्रामीणों से मामले की जानकारी मिलते ही खरसावां पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि मृतक कालुका बोईपाई पांच दिन पहले अपने ससुराल खरसावां के गोपालपुर गांव आया हुआ था. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था. बुधवार को वह अपने ससुराल से निकला था और गुरुवार की सुबह उसका राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच उधड़िया गांव के रेलवे ट्रेक पर शव मिला. संभावना व्यक्त की जा रही है कि रेलवे ट्रेक के किनारे टहलने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
Rajkharsawan Railway : राजखरसावां-बडाबाम्बो रेल मार्ग पर उधड़िया में ट्रेन से कट कर चाईबासा के युवक की मौत, पांच दिन पहले अपने ससुराल गोपालपुर आया था
Related tags :