Jamshedpur. ओडिशा के ब्रह्मपुर से टाटा आ रही Vande Bharat ट्रेन पर गुरुवार को आदित्यपुर खरकई ब्रिज के पास अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया. पथराव की घटना इंजन पर हुई. इस घटना में इंजन का शीशा टूट गया. घटना की जानकारी ब्रह्मपुर -टाटा वंदे भारत के चालक व गार्ड ने लिखित रूप से आरपीएफ पोस्ट को दी है. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के आस-पास छापामारी अभियान चलाया गया. कुछ संदिग्धों की पहचान की जा रही है. शुक्रवार से जुगसलाई फाटक, खरकई पुल व आदित्यपुर रेल लाइन पर सुरक्षा बढ़ाई जायेगी.
Related tags :