Jamshedpur. बोड़ाम थाना अंतर्गत मीर्जाडीह-अलकतरा फैक्ट्री मुख्य सड़क पर शुक्रवार की बाइक सवार युवक ने स्कूटी पर सवार मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी आशुतोष ओझा उर्फ अंशु के पीठ पर पीछे से गोली मार दी. गोली मारने के बाद हमलावर डिमना चौक की ओर फरार हो गये. आशुतोष ओझा अपने साथी मंगल कुमार के साथ मीर्जाडीह स्थित हाट से सब्जी खरीदने गया था. घायल अवस्था में स्कूटी से मंगल कुमार उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचा. हादसा की जानकारी मिलने पर आशुतोष ओझा के घरवाले व परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे.
घायल आशुतोष ओझा ने बताया कि वह स्कूटी से साथी मंगल के साथ मीर्जाडीह सब्जी खरीदने गया था. सब्जी खरीदने के बाद वापस लौटने के क्रम में रास्ते में बजाज पल्सर पर सवार अपराधी ने पीछे से पीठ में गोली मार दी. गोली मारने के बाद हमलावर डिमना चौक की ओर भाग गये. जबकि हमलोग दूसरे रास्ते से पारडीह होते हुये एमजीएम अस्पताल पहुंचे. हमलावरों ने सफेद रंग का शर्ट पहने हुये थे.
एमजीएम अस्पताल से आशुतोष ओझा को टीएमएच रेफर कर दिया गया. जहां उसका ईलाज चल रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस टीएमएच पहुंची. पुलिस ने आशुतोष ओझा से घटना के बाबत पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस घायल आशुतोष ओझा के साथी मंगल को साथ लेकर घटनास्थल पर जांच की. इस मामले में आशुतोष ओझा ने कुछ युवकों का नाम संहेद के आधार पर पुलिस को बतायी है. पुलिस इस मामले में दिव्यांशु कुमार, उसके साथी और मंगल से पूछताछ कर रही है.