FeaturedNational NewsSlider

Vande Bharat ‘Sleeper’ : आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला ‘Prototype’ तैयार, Trial Run जल्द

लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए प्रस्तावित है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, संसद में बोले रेल मंत्री

New Delhi. सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला ‘प्रोटोटाइप’ तैयार हो गया है और जल्द ही इसका परीक्षण किया जाएगा.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ट्रेन का संचालन शुरू होने की समयसीमा परीक्षणों के सफल होने पर निर्भर है. मंत्री के अनुसार, लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए प्रस्तावित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं.

मध्यम दूरी की वंदे भारत ट्रेन सेवाओं के बारे में वैष्णव ने कहा कि दो दिसंबर तक, भारतीय रेलवे के नेटवर्क में ‘चेयर-कार’ कोच वाली 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं संचालित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से 16 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं तमिलनाडु में स्थित स्टेशनों की जरूरतों को पूरा कर रही हैं. मंत्री ने कहा कि सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चल रही हैं, जो 771 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now