Jamshedpur. टाटा स्टील की माइंस ने 42 वें वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह-2024 के प्री-फाइनल दिवस समारोह में 38 पुरस्कार जीता है. शनिवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), भुवनेश्वर क्षेत्र-1 के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ए-1 श्रेणी में, जोडा ईस्ट आयरन माइन ने इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस में प्रथम पुरस्कार जबकि काटामाटी और खोंदबोंद माइंस ने सामान्य कार्यप्रणाली में क्रमशः प्रथम और द्वितीय पुरस्कार जीते. ए-1 श्रेणी में जोडा ईस्ट आयरन माइन, काटामाटी आयरन माइन और जोडा वेस्ट ने चार-चार पुरस्कार हासिल किये.
वहीं, खोंदबोंद आयरन माइन ने सुरक्षा और संचालन में उत्कृष्टता के लिए तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया. इसके अतिरिक्त, ए-4 और ए-5 श्रेणी में तिरिंगपहाड़, कमारदा और सरूआबिल माइंस ने छह-छह पुरस्कार जीते, जबकि बामेबारी माइन ने चार पुरस्कार अपने नाम किया. भुवनेश्वर क्षेत्र-1 के अंतर्गत आने वाली 63 माइंस ने कुल 192 पुरस्कार जीते. पुरस्कार वितरण समारोह से पहले क्विज और फर्स्ट-एड प्रतियोगिताओं आयोजित किये गये.
इसके अलावा, विभिन्न दलों की ओर से नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भुवनेश्वर क्षेत्र-1, खदान सुरक्षा निदेशक (डीएमएस), कृष्णेंदु मंडल, जॉयदेव चटोपाध्याय (सेल), प्रमोद कुमार पात्रा (जेएसपी), डीएन परिदा (कश्वी इंटरनेशनल) और रामशंकर शर्मा (जेएसडब्ल्यू), टाटा स्टील की ओर से जीएम (ओएमक्यू) अतुल कुमार भटनागर, चीफ, जोडा राजेश कुमार, चीफ, खोंदबोंद जीवी सत्यनारायण, चीफ, नोआमुंडी डी विजयेंद्र, चीफ, माइन प्लानिंग, नोआमुंडी अवनीश कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधि भी मौजूद थे. सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने और अपने कर्मचारियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए टाटा स्टील के निरंतर प्रयासों को कार्यक्रम में विशेष रूप से सराहा गया.