Breaking NewsJharkhand NewsSlider

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के रांची एमपी-एमएलए कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मामले में अगली सुनवाई कल

Ranchi. रांची के एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में राहुल गांधी के व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मामले में अब अगली सुनवाई नौ दिसंबर को होगी. शिकायतकर्ता के अधिवक्ता विनोद साहू ने बताया कि मामले में शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी. इसलिए अगली सुनवाई के लिए नौ दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. उल्लेखनीय है कि यह मामला भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है.

राहुल गांधी की ओर से व्यक्तिगत पेशी से छूट को लेकर आवेदन दायर किया गया है. राहुल गांधी को मामले में अदालत में उपस्थित होना है. पेशी को लेकर समन जारी है. शिकायतकर्ता नवीन झा ने वर्ष 2018 में मामले में शिकायतवाद दर्ज कराया था. इसमें राहुल गांधी पर भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था.

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now