Gumla. पालकोट पुलिस ने पीएलएफआइ उग्रवादी राजू सिंह को गिरफ्तार किया है. वह वर्ष 2012 से फरार चल रहा था. उस पर कई थानों में 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पालकोट थाना में उस पर लूट की प्राथमिकी दर्ज है. थानेदार मो जहांगीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि राजू सिंह अपने घर सिमडेगा जिले के बानो थाना स्थित हरिजनटोली में है. इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर उसे उसके घर से पकड़ा गया है. वह पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य रह चुका है. हालांकि फरार होने के कारण न्यायालय से उसके घर की कुर्की जब्ती का वारंट जारी हुआ था.
Related tags :