Breaking NewsCrime NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां पुलिस प्रशासन द्वारा बीते दिनों बंद कराए गए अवैध कारोबार  के फिर से चालू होने पर खुफिया विभाग की निगाहें।

सरायकेला-खरसावां पुलिस प्रशासन द्वारा बीते दिनों बंद कराए गए अवैध कारोबार  के फिर से चालू होने पर खुफिया विभाग की निगाहें।

सरायकेला-खरसावां जिले में जिस तरह से अवैध कारोबार मे वर्चस्व को लेकर पिछले दिनों हत्याएं हुई है, उससे पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई हैl वही खुफिया विभागों की निगाहें भी अवैध कारोबार करने वालों पर बनी हुई है।
कोल्हान डीआईजी के आदेश के आलोक में जिला पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर स्थानीय थाना द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए शराब भट्टी को ध्वस्त किया जा रहा है। वही अवैध स्क्रैप टाल को बंद कराया जा रहा है। लॉटरी-मटका सहित नशे के अन्य अवैध कारोबार के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा सभी क्षेत्रों में अभियान चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में जहां शहर से गांव तक की शराब भट्ठी तोड़े जा रहे है एवं शराब बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं स्क्रैप टॉल सहित सभी अवैध कारोबार बंद करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। वही चर्चाओं के अनुसार खुफिया विभाग की नजरें तोड़े गए और बचे शराब भट्टी सहित स्क्रैप टाॅल लॉटरी मटका पर निगाहें बनी हुई है ।वही पुण: चालू होने वाले अवैध कारोबार करने वालों पर निगाहें बनी हुई हैं। वही एक राज्यस्तरीय पदाधिकारी ने बताया कि अवैध कारोबार पर प्रशासन की निगाहें है और फिर से चालू करने वालों पर निगाहें रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ए के मिश्र

Share on Social Media