FeaturedNational NewsSlider

भोपाल में आज 5000 से अधिक पुरोहित करेंगे “कर्म योग” का सस्वर पाठ, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भोपाल. भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से धन्य भूमि मध्य प्रदेश में गीता जयंती के पावन पर्व के अवसर पर “गीता पाठ का गिनीज विश्व रिकॉर्ड” बनाए जाने का अनूठा पावन प्रयास किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव अंतर्गत आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पहली बार पांच हजार से अधिक आचार्यों द्वारा गीता के तृतीय अध्याय “कर्म योग” का सस्वर पाठ कर विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने की दावेदारी जताएंगे.जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्भागवत पुराण और गौ एवं गोपाल चित्र प्रदर्शनी का संयोजन किया जाएगा.

साथ ही साधो बैंड मुंबई के द्वारा भक्तिमय गीतों की सुरमई प्रस्तुति दी जाएगी. विशेष रूप से मध्य प्रदेश में आ रहे पर्यटकों और आगंतुकों को गीता की महिमा से अवगत कराने के लिए प्रदेश के होटलों में श्रीमद्भगवद्गीता, वाल्मीकि रामायण और रामचरित मानस की एक-एक प्रति रखने की पहल भी की जाएगी.उल्लेखनीय है कि मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन गीता जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस तिथि पर मोक्षदा एकादशी व्रत भी किया जाता है. पंचांग के अनुसार आज 11 दिसंबर को गीता जयंती है. भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पांच हजार वर्ष पहले कौरव-पांडवों के युद्ध के बीच अर्जुन को कर्मवाद की शिक्षा प्रदान करने से धर्मग्रंथ “गीता” की रचना हुई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now