Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

शहर में नहीं थम रहा अवैध निर्माण? बिस्टुपुर थाना एवं सिटी मैनेजर की भूमिका संदिग्ध !

  • अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का बनाया गया उप प्रशासक 

Jamshedpur. JNAC अंतर्गत अवैध निर्माण को रोकने के लिए बीते दिनों धालभूम अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को उप्रशासक बनाया गया,साथ ही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत एक विशेष पदाधिकारी के जगह तीन विशेष पदाधिकारी को पदस्थापित किया गया पर क्षेत्र में अवैध निर्माण घटने के बजाय और अधिक तेजी से बढ़ रहा हैंl

JNAC क्षेत्र अंतर्गत बिष्टुपुर फ्रूट लाइन स्थित दुकान संख्या 12-13 का निर्माण बिना अनुमति के कराया जा रहा हैl सबसे आश्चर्य की बात है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी एवं बिष्टुपुर थाना का पेट्रोलिंग वाहन उस गली से अक्सर गुजरता है पर न जाने क्यों किसी का नजर अवैध निर्माण पर नहीं जा रहा हैl

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना थाना एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को मैनेज किये खुलेआम इस प्रकार का कार्य दिन के उजाले में नहीं कराया जा सकता है l

इस संदर्भ में दुकान संचालिका का कहना है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर जे. गुड़िया के जानकारी में यह निर्माण हो रहा हैl दुकान संचालिका का कहना है कि बिष्टुपुर थाना द्वारा जब निर्माण रोका गया था उस वक्त जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर जय गुडिया ने ही बिष्टुपुर थाना को काम ना रोकने का आग्रह किया थाl उक्त दुकान संचालिका के कथन में (सिटी मैनेजर से संबंधित कथन में) कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय हैl

इस संदर्भ में लहर चक्र संवाददाता द्वारा सिटी मैनेजर जे. गुड़िया से संपर्क किया गया एवं उनकी मिलीभगत के संबंध में जानकारी मांगी तो उनका कहना था कि उक्त दुकानदार का दुकान का रिपेयरिंग हेतु आवेदन आया था पर अब तक उसे अनुमति नहीं दी गई हैl सिटी मैनेजर जय गुड़िया का कहना है कि अब तक नए पदस्थापित विशेष पदाधिकारी को दुकान से संबंधित कोई जिम्मेदारी (कार्यक्षेत्र का बटवारा) नहीं दी गई है, जिसके कारण इनको अब तक विभागीय अनुमति अब तक नहीं दी गई हैl दुकान की ऊंचाई आवंटन के शर्तों के विपरीत बढ़ाने के मुद्दे पर सिटी मैनेजर जे. गुड़िया ने जांच कर नोटिस देने एवं कानूनी कार्रवाई करने की बात कही हैl

अब देखना है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी बिष्टुपुर फ्रूट लाइन में बिना अनुमति के अवैध रूप से बना रहे दुकान पर यथाशीघ्र जांचोंपरांत कानूनी कार्रवाई कर करते है या नहीं?
कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now