FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tata Steel: टाटा स्टील ने खर्च में कटौती को लेकर और बढ़ायी सख्ती, अब डॉक्यूमेंट के प्रिंटआउट निकालने पर भी रोक, लाइट-पंखें बंद रखने की हिदायत

  • विदेश की सारी यात्राएं अब इकोनॉमी क्लास में ही अधिकारी करेंगे, बिजनेस क्लास की यात्रा करने पर पूरी तरह रोक रहेगी.

Jamshedpur. टाटा स्टील ने खर्च में कटौती को लेकर और सख्ती बढ़ा दी है. अब शनिवार और रविवार को कोई भी नॉन वर्क वाले ऑफिस में काम नहीं होगा. डॉक्यूमेंट के प्रिंटआउट निकालना पर भी रोक लगा दी गई है. काफी जरूरी होने पर ही प्रिंटआउट निकालना को कहा गया है. जहां काम नहीं हो रहा है वहां लाइट और पंखों को भी बंद रखने की हिदायत दी गई है. एक कार से जमशेदपुर से मेरा मंडली या कलिंगानगर जाने को कहा गया है. इस पर भी शर्ते होगी कि वाहन में कम से कम तीन सवारी होनी चाहिए. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन का यह आदेश पीइओ के हस्ताक्षर से जारी किया गया है.

पर्सनल गाड़ियां भाड़े पर लेने पर रोक

जारी निर्देश के मुताबिक, विदेश की सारी यात्राएं अब इकोनॉमी क्लास में ही अधिकारी करेंगे. बिजनेस क्लास की यात्रा करने पर पूरी तरह रोक रहेगी. कब के इस्तेमाल को बढ़ावा देने को कहा गया है. पर्सनल गाड़ियां भाड़े पर लेने पर रोक लगाई गई है. कोलकाता और रांची मैं सिर्फ दो ही यात्रा 5 दिनों में हो सकेगी. शनिवार और रविवार को सिर्फ एक फ्लाइट ही अधिकारियों को ले जाएगी. ट्रैवल पर होने वाले खर्च में कटौती करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए जमशेदपुर से सिर्फ कमर्शियल फ्लाइट से ही यात्रा लोग कर सकेंगे. बिजनेस क्लास से किसी भी तरह की उड़ान करने पर सीधे तौर पर रोक लगा दी गई है. टाटा स्टील के आइएल 2 और उससे नीचे के अधिकारियों की हवाई यात्रा आइएल 1 स्तर के अधिकारियों की मंजूरी के बाद ही हो सकेगी. मिल वन और मिल 3 स्तर के अधिकारियों के रूम मैं ठहरने पर 50 फ़ीसदी की कटौती कर दी गई है.

यहां भी बड़ी कटौती

अधिकारियों को दी जाने वाली हनीमून पैकेज से लेकर रूम नाइट और रिटायरिंग रूम की उपलब्धता पर भी कटौती की गई है और डॉमेस्टिक एयर फेयर को सिर्फ 10 से 12000 रुपए तक की सीलिंग कर दी गई है. 12000 से ऊपर की फ्लाइट की यात्रा अधिकारी नहीं कर सकेंगे. कोलकाता मुंबई या दिल्ली जाने के लिए यात्राओं में कटौती करते हुए सभी को ऑनलाइन मीटिंग ही करने को कहा गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now