Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chakulia Accident: ट्रक व कंटेनर में टक्कर, केबिन में घंटों फंसा रहा कंटेनर चालक, दोनों गंभीर, चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य मार्ग पर हुआ हदसा

Chakulia. चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य मार्ग पर मुटुरखाम के समीप गुरुवार को ट्रक व कंटेनर में टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. चाईबासा निवासी कंटेनर चालक अखिलेश सिंह केबिन में घंटों फंसा रहा. सूचना पाकर चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद स्टेयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाला. उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया.

वहीं दूसरे ट्रक का चालक चाकुलिया के मिस्त्रीपाड़ा निवासी सुखचांद नमाता गंभीर रूप से घायल हो गया. झामुमो युवा नेता राकेश मोहंती ने घटना स्थल पहुंच कर चालक को बाहर निकालने में मदद की. राकेश मोहंती एवं शुभदीप दास ने निजी वाहन से चालक सुखचांद को परिजनों के साथ जमशेदपुर के टीएमएच ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया. सड़क दुर्घटना में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कंटेनर चावल लादकर चाकुलिया से चाईबासा जा रहा था. वहीं दूसरी ओर ट्रक धान लेकर चाकुलिया आ रहा था.

सड़क शव रखकर प्रदर्शन, मुआवजे पर सहमति बनने के बाद हटा जाम

चाकुलिया स्थित पुरनापानी गांव में बुधवार को पिकअप वैन के टक्कर से काकड़ीशोल निवासी शंभू पाल की मौत हो गयी थी. गुरुवार की शाम मृतक के परिजनों ने मृतक के शव को लेकर कांकडीशोल मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव लेकर जाम कर दिया गया. मृतक की पत्नी कविता पाल अपने दो वर्षीय बच्चे ऋषभ पाल को शव के समीप बैठ गये. 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. लगभग एक घंटा सड़क जाम रहा. इस दौरान थाना में मृतक के परिजन एवं पिकअप वैन मालिक के बीच 5 लाख मुआवजा देने पर समझौता कर लिया गया. पांच लाख मुआवजा के तौर पर देने के बाद जाम हटा और शव को घर ले जाया गया फिर अंतिम संस्कार किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now