FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Ramdas Soren: झारखंड में होगी 52 हजार शिक्षकों की बहाली, खुलेगा 500 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने की घोषणा

Jamshedpur. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जल्द ही 52 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. साथ ही, राज्य में 500 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खुलेगा. राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार ये कदम उठायेगी. शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित परिसदन में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में यह घोषणा की. इस दौरान उन्होंने जिले के स्कूलों की शैक्षणिक स्थिति की समीक्षा की और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली.

रामदास सोरेन ने कहा कि शिक्षक भर्ती में कुछ अड़चनें आयी हैं, उसे सुलझाया जा रहा है. वर्तमान में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. जैसे ही इस पर फैसला आएगा, राज्य सरकार पहले चरण में इन 26 हजार पदों पर नियुक्ति करेगी, जबकि दूसरे चरण में बाकी के 26 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने में मजबूती आयेगी. इससे राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा. राज्य स्तर पर शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है, क्योंकि केवल मजबूत नींव से ही शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर हो सकती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now