Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur बामनगोड़ा दुर्गा पूजा कमेटी गठित,तुलसी महतो अध्यक्ष मनोनीत।

जमशेदपुर : रविवार को स्थानीय ग्रामीणों की एक बैठक बामनगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान में केसी महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सार्वजनीन दुर्गा पूजा समित बामनगोड़ा की नई कमेटी गठित की गई। जिसमें तुलसी महतो को सर्वसम्मति से वर्ष 2023 के दुर्गा पूजा के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष चुना गया। इसके आलावे महासचिव पद पर राजू शर्मा को मनोनीत किया गया । जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में प्रवीर महतो एवं अंकीत झींगन का मनोनयन किया गया। इसके आलावे संरक्षक के रूप में केसी महतो ,परमानंद सिंह,संतोष महतो, राजेश सिंह आदि का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया।

बताया गया कि शेष पदों पर आपसी विचार – विमर्श से जल्द ही मनोनयन कर लिया जाएगा। बैठक में कथित पूजा कमेटी के ट्रस्ट के तहत मनोनयन को बस्ती के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति से अलग बताया गया।

गौरतलब हो कि बस्ती में वर्ष 1966 से परंपरागत तरीके से दुर्गा पूजा होते आ रहा है । उसी परंपरा के तहत प्रत्येक वर्ष बस्तीवासी नई कमेटी गठित कर दुर्गा पूजा करते हैं। इस वर्ष भी पुरानी परंपरा के तहत ही दुर्गा पूजा का विधिवत आयोजन होगा। विगत 15 अगस्त को भी बस्तीवासियों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें तय हुआ था कि 20 अगस्त को बैठक होगी। जिसके तहत रविवार को शाम 5 बजे कमेटी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। आज के इस बैठक में दुर्गा पूजा के स्थापना काल के कई लोग शामिल थे।

बैठक में केसी महतो , संतोष महतो , राम सागर तिवारी, भास्कर दास , बलराम सिंह , कृष्णा राय , भुवनेश्वर महतो , दिलीप सिंह , सुबोधचंद्र महतो , नीलू सिंहा , उपेंद्रनाथ महतो , हरेंद्र राय , गणेश महतो , अमित कुमार नंदी , उमेश शर्मा , तुलसी महतो , खोखन मजुमदार, सीताराम शर्मा , आरके सिंह , अमीत कुमार सिंह , शिवम कुमार सिंह , विवेक शर्मा , पंकज कुमार , अकाश मिश्रा , अमित तिवारी , मोहित कुमार , शिवराज यादव , अनीष कुमार , राजू मिश्रा , सन्नी मिश्रा, साहिल कुमार , प्रदीप सिंह, अमरेंद्र यादव , विशाल पांडेय , सचिन महतो , रिक्की शर्मा , मोहित कुमार , निरंजन कुमार समेत भारी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।

नव मनोनीत अध्यक्ष तुलसी महतो ने बैठक में बताया कि वर्ष 2015 में पूजा का जो राशि शेष बच गया था उसे कमेटी के बैंक खाता में फिक्स कर दिया गया है। जिसका नियमानुसार ब्याज बढ़ रहा है। कुछ लोग भ्रम फैलाकर बस्ती वासियों को गुमराह करने पर तुले हैं। मैं हर मंच पर संवैधानिक तरीके से जवाब देने के लिए तैयार हूं।
कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media