Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Railway Trade Unions: पांच साल के लिए मेंस यूनियन को दपू रेलवे में मिली मान्यता, जीएम अनिल मिश्रा ने सौंपा मान्यता प्रमाण पत्र

Chakradharpur. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव का नतीजे आने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने एआइआरएफ (ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन) के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी को मान्यता प्रमाण पत्र सौंपा. इस मौके पर जोनल सचिव मलय बनर्जी, महासचिव आशीष मुखर्जी, उपमहासचिव देवाशीष चक्रवर्ती व मंडल संयोजक एमके सिंह मौजूद थे. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने दपू रेलवे में मान्यता के लिये मेंस यूनियन के लिए ऑफिसियल लेटर जारी की है.

इसमें कहा कि ट्रेड यूनियन चुनाव में रेलवे मेंस यूनियन ने वैध वोटों की संख्या का 21070 (37.511) प्रतिशत वोट हासिल की है. जो नियमानुसार दपू रेलवे जोन क्षेत्र की उत्पादन इकाई में मान्यता प्राप्त करने के योग्य पाया गया है. यह मान्यता पत्र जारी होने की तिथि से अगले पांच साल की अवधि के लिये मेंस यूनियन मान्य होगी. साथ ही मान्यता प्राप्त मेंस यूनियन को रेलवे जोन व मंडलों में अधिकारियों के साथ संधिवार्ता के लिए स्वीकृति दी. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में मेंस यूनियन को चक्रधरपुर रेल मंडल से बड़ी सफलता मिली.

वर्ष 2013 के चुनाव से 2189 वोट कम वोट मिले हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल में 17,557 मतदाताओं ने वोट डाले थे. इसमें मेंस यूनियन को सर्वाधिक 6133 मतदाताओं ने वोट किया था. मालूम रहे कि 11 साल पहले वर्ष 2023 ट्रेड यूनियन चुनाव में भी मेंस यूनियन को चक्रधरपुर रेल मंडल से सर्वाधिक 8322 वोट मिले थे. इस बदौलत मेंस यूनियन ने दपू रेलवे में मान्यता प्राप्त की थी. चक्रधरपुर रेल मंडल के 16,804 मतदाताओं ने वोट डाले थे. इसमें मेंस यूनियन को सर्वाधिक 8322 मतदाताओं ने वोट किया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now