Ranchi. राज्य में मंईयां योजना का गलत तरीके से लाभ लेनेवालों को चिह्नित कर राशि वसूली जायेगी. समाज कल्याण निदेशक समीरा एस ने सभी उपायुक्तों को सत्यापित व आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि केंद्र या राज्य सरकार से जुड़े किसी भी संस्थान में किसी भी रूप में काम कर रहे कर्मी का परिवार योजना का लाभ नहीं ले सकता है. इसके अलावा किसी भी तरह का पेंशन पाने वालों व आयकर अदा करनेवालों का परिवार भी योजना का लाभुक नहीं हो सकता है. उपायुक्त इन दोनों प्रकार के लाभुकों को चिह्नित कर सूची से हटायें और भुगतान की गयी राशि की वसूली करें.
लाभुकों की संख्या पांच लाख बढ़ी
‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के लाभुकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य में संपन्न चुनाव के पूर्व अचार संहिता लागू होने तक योजना के पंजीकृत लाभुकों की संख्या 59 लाख थी. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठित होने के 15 दिनों के अंदर ही योजना के पंजीकृत लाभुकों की संख्या बढ़ कर 64 लाख से अधिक हो गयी है.