Ranchi. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि कोहरे के कारण आये दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जाने की बात सामने आ रही है. पिछले दिनों गुमला के बसिया में खड़ी गाड़ी में धक्का मार देने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं हजारीबाग की चरही घाटी में भी सड़क दुर्घटना हुई थी. इसके अलावा थाना प्रभारियों को कहा गया है कि वह सड़क पर खराब पड़े वाहनों को जल्दी से हटाकर किनारे करने की दिशा में कार्रवाई करेंगे. जिससे कोहरे के कारण खराब पड़े वाहन से टकराकर दूसरे वाहन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हो जायें. इसके अलावा सड़क हादसा होने की स्थिति में घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए भी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है.
सड़क पर खराब होनेवाले वाहन इमरजेंसी लाइट जलायेंगे डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं. अगर कोई वाहन सड़क पर चलने के दौरान खराब हो जाते हैं, तो उक्त वाहन में इमरजेंसी लाइट जलाकर रखनी होगी. जिससे सड़क पर चलनेवाले अन्य वाहनों को दूर से ही खराब पड़े या रुके हुए वाहन दिखायी पड़ जायें.