FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: जमशेदपुर पश्चिम के कई इलाके में नाले जाम हैं, पाइप बिछाया, पर नहीं दिया कनेक्शन, यह देख भड़के सरयू राय, बोले-जेएनएसी व टाटा स्टील यूआइएसएल समस्या का जल्द करे समाधान

Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को सोनारी के विभिन्न इलाकों का दौरा कर बस्ती में रहनेवाली पुरुष व महिलाएं की समस्याएं सुनीं. विधायक सरयू राय ने बताया कि मुख्य समस्या पेयजल की थी. कोई बस्ती ऐसी नहीं थी, जो समस्याग्रस्त नहो. किसी बस्ती में पेयजल का पाइप तो बिछा दिया गया है, लेकिन कनेक्शन दिया ही नहीं गया है. टाटा स्टील यूआइएसएल 20-30 हजार रुपये प्रति कनेक्शन ले रहा है. सभी चाहते हैं कि पानी का कनेक्शन मिले, घर में पानी आये. विधायक सरयू राय को स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र के प्रायः सभी नाले जाम हैं. पानी नहीं निकल रहा है.

महुआ अपार्टमेंट, काकोली अपार्टमेंट आदि में पानी के निकासी का रास्ते बंद हैं. बस्ती वालों ने बताया कि कालिंदी बस्ती का भी नाला जाम हो गया है. जाहिरा बस्ती से निकलने वाला रास्ता बंद हो गया है, जो सात नंबर स्टेशन जाता है. विधायक सरयू राय ने बस्तीवासियों से कहा कि वे सोमवार और मंगलवार को टाटा स्टील यूआइएसएल के अफसरों के साथ बैठेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए बात करेंगे. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इनसे पानी का कनेक्शन देने के लिए बात तो करेंगे ही, जेएनएसी से कहेंगे कि वह यहां के लिए स्पेशल प्लान बनाए और सभी नालों की सफाई करे. जहां की सड़कें टूटी हुई हैं, उसे सुधारा जाए. श्री राय ने कहा कि लंबे वक्त से समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. बस्तियों में रहने वालों के लिए सुनिश्चित करेंगे कि वे बढ़िया जीवन जी सकें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now