Crime NewsJharkhand NewsSlider

Ranchi Crime: छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में CM के निर्देश के बाद IG से लेकर थानेदार तक हुए रेस, आरोपी फिरोज अली फरार, पुलिस ने की 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा

Ranchi. रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार में स्थित एक स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी के मामले में सीएम के निर्देश के बाद थानेदार से लेकर आइजी तक रेस हो गये. सीसीटीवी के जरिये आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और अपराध में इस्तेमाल उसकी स्कूटी जब्त कर ली. आरोपी की पहचान फिरोज अली के रूप में की गयी है.

वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड का रहनेवाला है. घर में उसके नहीं मिलने पर पुलिस उसके भाई को थाना लाकर उससे पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी रांची पुलिस ने कर दी है. शनिवार को रांची प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश झा, रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा व सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित अन्य पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और संयुक्त रूप से मामले की जांच की.

इसके बाद पुलिस की टीम ने स्कूल की छात्राओं और स्कूल के प्राचार्य से मामले में जानकारी ली. इस दौरान छात्राओं ने छेड़खानी के बारे में बताया. जांच करने के बाद पुलिस अधिकारी वापस कोतवाली थाना पहुंचे और बैठक की.

छात्राओं ने लाठी उठायी, कहा : छेड़खानी करनेवालों को सबक सिखायेंगे

घटना के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग स्कूल पहुंचे और छात्राओं से मामले की जानकारी ली. सुरक्षा को लेकर छात्राओं को लाठी भी प्रदान किया. इसके बाद छात्राओं ने स्कूल परिसर में घटना के विरोध में अपने हाथ में लाठी लेकर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कहा कि वे अब छेड़खानी करने वाले को सबक सिखायेंगे. स्कूल पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सोमदत्त ने बताया कि उनके द्वारा छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गयी है. इसके अलावा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में भी बताया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now