Ranchi. हेमंत सरकार अपने कार्यकाल के चौथे वर्ष में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस को समारोहपूर्वक, भव्य एवं आकर्षक तरीके से मनाएगी. इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. इस स्थापना दिवस पर होनेवाले समारोह में राज्य सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन कई तरह की योजनाओं का एलान भी कर सकते हैं. इसकी भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इस बार स्थापना दिवस समारोह के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, सचिवालय, स्वतंत्रता सेनानियों, झारखंड के शहीदों के नाम से बने चौक को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. इसकी विशेष तैयारी नगर निगम और जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शहर के दो प्रमुख चौक अलबर्ट एक्का चौक और बिरसा चौक का सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है.
