Breaking NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: करीम सिटी कॉलेज में 13 यूनिट रक्त संग्रह

Jamshedpur. जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओऱ से गुरुवार को धातकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज समेत वोलेंटियर्स उपस्थित थे. रक्तदान की महत्ता को समझते हुए एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने शिविर के आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया.

शिविर में सुशांत बोबोंगा, रेयान रज़ा, गोपी पोद्दार, अनूप कुमार ने रक्तदान किया. शिविर में 13 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया. रक्तदाताओं की प्रारंभिक जांच के बाद रक्तदान आरंभ हुआ. शिविर में ब्लड बैंक के डॉक्टरों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है. रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन के अंतराल में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए. इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है.

शिविर में सभी रक्तदाताओं को जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस शिविर में कोल्हान यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक अब्दुल कादिर, रोहित कुमार कर, सूरज शाह, ऋषभ राज भारद्वाज, मानव घोष, जय कृष्ण धारा, बेबी महतो,  वर्षा चौधरी समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Share on Social Media