FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

सुनीता-नागेंद्र सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में बोड़ाम प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामों के लगभग 200 व्यक्तियों का नि:शुल्क स्वास्थ जांच की गई एवं उनके बीच संस्था द्वारा किया गया दवा का नि:शुल्क वितरण

सुनीता-नागेंद्र सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में बोड़ाम प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामों के लगभग 200 व्यक्तियों का नि:शुल्क स्वास्थ जांच की गई एवं उनके बीच संस्था द्वारा किया गया दवा का नि:शुल्क वितरण

पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम (BORAM) प्रखंड के पंचायत भवन बोटा में सुनीता-नागेंद्र सेवा संस्थान, कदमा जमशेदपुर की ओर से  दिनांक 26 सितंबर 2021

को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया l नि:शुल्क जांच शिविर में नारायण हृदयालय की ओर से ब्रह्मानंद स्पेशलिटी अस्पताल की टीम द्वारा दुर्गा अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्ण सहयोग किया गया l चिकित्सा शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर ,ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांच की गई l शिविर में वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था की गई थी l
शिविर में डॉ मुकेश कुमार वरीय चिकित्सक, ब्रह्मानंद अस्पताल एवं डॉ राजू कुमार दास ने लगभग 200 मरीजों का उपचार किया एवं नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया l संस्था की ओर से अंकित सत्यम, सुप्रिया, राकेश कुमार, अन्नू सिंह ,संजीव कुमार की सक्रिय सहभागिता रही l ब्रह्मानंद अस्पताल की तरफ से दुर्गा अग्रवाल एवं उनकी टीम मानस जी की भी सक्रिय भूमिका रही l कार्यक्रम का संयोजन श्री महावीर महतो ने किया एवं पंचायत के मुखिया श्री हरिप्रसाद किसकु भी इस दौरान उपस्थित रहे l
सुनीता-नागेंद्र सेवा संस्थान गरीबों, आदिवासियों ,महिलाओं ,असहाय एवं श्रमिकों की सहायता पहुंचाने वाली एक अग्रणी संस्था है l संस्था के पदाधिकारी अंकित सत्यम, सुप्रिया, राकेश कुमार एवं संजीव कुमार ने बताया कि संस्था का अक्टूबर 2021 के माह में ही एक वृहद चिकित्सा शिविर एवं उसके पश्चात एक आंख जांच शिविर भी लगाने का कार्यक्रम है, जिसमें अन्य जांच के अतिरिक्त मोमोग्राफी की भी व्यवस्था रहेगी l
आज के निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में बोड़ाम प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामों के लगभग 200 व्यक्तियों के निशुल्क जांच की गई एवं उनके बीच दवा का वितरण किया गया l कार्यक्रम में रमेश प्रसाद सिंह सहायक श्रम आयुक्त जमशेदपुर, श्रीमती रेणु सिंह, राकेश कुमार सिन्हा सहायक श्रमायुक्त, धनबाद भी उपस्थित रहे l

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now