Jamshedpur. चक्रधरपुर रेल मंडल में डेवलपमेंट वर्क को लेकर 15 दिसंबर को टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन समेत 9 एक्सप्रेस ट्रेनें व 16 दिसंबर को एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है. आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें : 18601-18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस, 18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 13512 13511 आसनसोल-टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस, 08151 08152 टाटा-बरकाखाना-टाटा स्पेशल, 08173 08174 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल. 08697-08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल ट्रेन 16 दिसंबर को रद्द रहेगी.
Related tags :