Jagdalpur. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की और कहा कि उनका पुनर्वास सरकार की जिम्मेदारी है. अमित शाह ने स्थानीय खेल आयोजन ‘‘बस्तर ओलंपिक’’ को संबोधित करते हुए दावा किया कि मार्च 2026 तक देश माओवादियों से मुक्त हो जाएगा.
हथियार छोड़ दें, हम करेंगे आपका पुनर्वास
उन्होंने कहा, ‘मैं नक्सलियों से अपील करता हूं कि कृपया आगे आएं. हथियार छोड़ दें, आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में शामिल हों. आपका पुनर्वास हमारी जिम्मेदारी है.
Related tags :