Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Ranchi Crime: राजधानी रांची में बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियों से भूना, शरीर से निकली आठ गोलियां

Ranchi. बाइक सवार अपराधियों ने नामकुम थाना क्षेत्र के कवाली ब्रिज (रिंगरोड) के समीप दिनदहाड़े जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय (63) को गोलियों से भून दिया. उन्हें आठ गोली मारी गयी. घटना रविवार की दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच की है. उस वक्त वे अपने उनीडीह राजाउलातू स्थित घर से नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जाने के लिए निकले थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घर से निकले मधु राय का पीछा करते हुए कवाली पहुंचे. जहां बीच सड़क पर मधु राय को गोली मारी. गोली लगते ही मधु राय स्कूटी सहित सड़क पर गिर गये. इसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल निकाल सारी गोली उन पर दाग दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

परिजनों को दोपहर लगभग एक बजे घटना की जानकारी मिली. इसके बाद सभी घटनास्थल पर पहुंचे व आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडेय व अन्य ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम, डॉग स्क्वायड एवं तकनीकी शाखा की टीम पहुंची थी. परिजनों के अनुसार, 12 बजे के करीब मधु राय ने नामकुम जाने की बात कह स्कूटी लेकर घर से निकले थे. कुछ देर बाद उनकी हत्या की सूचना मिली. मामले में मृतक मधु राय के बड़े बेटे लाल विजय राय के बयान पर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. विजय ने चार पांच लोगों पर शक जाहिर किया है.

किशुन राय नामक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम के पिस्टल की एक गोली बरामद की है. अभी तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जबकि एक चार पहिया वाहन पर भी सवार अपराधी मधु राय का पीछा कर रहे थे. देर शाम रिम्स में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. मृतक के शरीर से आठ गोलियां निकाली गयी. वहीं मधु राय के दोनों बेटे, बेटी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

देर शाम पहुंचे आइजी, एसआइटी गठित

रविवार शाम आइजी अखिलेश झा घटनास्थल पर पहुंचे व मामले में जानकारी ली. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्या के पीछे पुरानी अदावत की बात सामने आयी है. मामले की जांच के लिए डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में दस सदस्यीय एसआइटी टीम गठित की गयी है. इसमें केस का आइओ थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद को बनाया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now