Jamshedpur NewsPoliticsSlider

Jamshedpur BJP: भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यक्रम में शामिल हुए दीपक प्रकाश, बोले-संगठन को मजबूत करने का महापर्व है सदस्यता अभियान, पूर्णिमा साहू महिला शक्ति को जोड़ने पर दिया जोर

Jamshedpur . भाजपा के सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को मानगो स्थित हनुमान बड़ा मंदिर परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की. झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यशाला में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व सांसद आभा महतो, जिला प्रभारी डॉ जीतू चरण राम, पूर्व विधायक मेनका सरदार, मीरा मुंडा, अभियान के जिला संयोजक डॉ राजीव कुमार, जिला महामंत्री संजीव सिंह मौजूद रहे.

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान संगठन के लिए महापर्व की भांति है. कार्यकर्ताओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर पार्टी के विचारों और गतिविधियों से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाने का कार्य करना है. यह अभियान न केवल संगठन को मजबूत करेगा, बल्कि समाज में पार्टी की विचारधारा के प्रति जन विश्वास को भी बढ़ायेगा.

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि सदस्यता अभियान का उद्देश्य न केवल संगठन को विस्तार देना है, बल्कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं को, पार्टी से जोड़ने का भी है, जितने अधिक सदस्य हम पार्टी से जोड़ेंगे, उतनी ही मजबूती से हम अपने विचारों और नीतियों को समाज में स्थापित कर सकेंगे. यह अभियान न केवल नए सदस्यों को जोड़ने का अवसर देता है, बल्कि पार्टी के पुराने सदस्यों को भी सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now