FeaturedJamshedpur NewsSlider

Nuvoco Vistas Corp:: जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मियों के भत्ता बढ़ोतरी को लेकर 17 को बैठक, समझौता 31 दिसंबर को हो रहा समाप्त

Jamshedpur. नुवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मचारियों के भत्ता बढ़ोतरी को लेकर सीमेंट कामगार यूनियन की कमेटी मीटिंग 17 दिसंबर को होगी. प्रत्येक चार साल पर नियमित एवं लगातार चलने वाले कार्यों में लगे ठेका मजदूरों के अतिरिक्त भत्ता बढ़ोतरी का समझौता 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.

ठेका कर्मचारियों के अतिरिक्त भत्ता बढ़ोतरी प्रबंधन और सीमेंट कामगार यूनियन के प्रतिनिधि मिलकर करते हैं. रविवार को सीमेंट कामगार यूनियन की आमसभा निगमानंद पाल की अध्यक्षता में नुवोको सीमेंट कंपनी परिसर में हुई. बैठक में आगामी समझौता को लेकर ठेका कर्मचारियों से उनका विचार लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सीमेंट कामगार यूनियन की कमेटी मेंबरों की बैठक 17 दिसंबर को होगी. जिसमें मांग पत्र को तैयार किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now