Breaking NewsNational NewsSlider

Digital Payments: देश में UPI लेनदेन में इस साल बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड, रुपे क्रेडिट कार्ड का भी बढ़ गया क्रेज

New Delhi. देश में डिजिटल भुगतान का चलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में यूपीआइ (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ) ने 2024 में नया रिकॉर्ड बना दिया है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी से नवंबर 2024 तक यूपीआइ के जरिये कुल 15,547 करोड़ लेनदेन हुए, जिसकी कुल राशि 223 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इससे पिछले महीने यानी अक्तूबर 2024 में यूपीआइ ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा लेनदेन नया कीर्तिमान बनाया था. इस महीने में 16.58 अरब ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कुल राशि 23.50 लाख करोड़ रुपये थी. नवंबर 2024 में भी यूपीआइ लेनदेन में शानदार वृद्धि हुई.

नवंबर में पिछले साल के मुकाबले 38 प्रतिशत अधिक लेनदेन हुए. कुल मिलाकर, नवंबर 2024 में 15.48 अरब लेनदेन हुए, जिनकी कुल राशि 21.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गयी, जो पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक थी. इससे पहले सरकार ने बताया था कि 2024 के पहले सात महीनों में यूपीआइ के जरिये रुपे क्रेडिट कार्ड से होने वाले लेनदेन की संख्या पिछले साल के मुकाबले दोगुना हो गयी है. अप्रैल से अक्तूबर 2024 तक 75 करोड़ से ज्यादा लेनदेन हुए, जिनकी कुल राशि 63,825.8 करोड़ रुपये रही.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now