![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/realty-add.jpg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/blood-donation.jpg)
Jamshedpur. कौशिक मोदी ने सीआइआइ यंग इंडियंस (वाइआइ) जमशेदपुर चैप्टर के नए चेयर का पदभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष उदित अग्रवाल का स्थान लिया. सीआइआइ वाइआइ के जमशेदपुर चैप्टर के वार्षिक समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सीआइआइ झारखंड कौंसिल के चेयरमैन रणजोत सिंह ने पूरे साल में कई तरह की उल्लेखनीय गतिविधियों के सफल संचालन के लिए यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के नेतृत्व और कार्यकारिणी समिति की सराहना की. सीआइआइ जमशेदपुर जोनल काउंसिल के चेयरमैन दिल्लू पारीख ने उम्मीद जताई कि यंग इंडियंस आगे भी अपनी इस रफ्तार को जारी रखेगा. इस अवसर पर यंग इंडियंस की सालाना रिपोर्ट भी जारी की गई. निवर्तमान अध्यक्ष उदित अग्रवाल ने सालाना रिपोर्ट पेश की जिसमें पूरे वर्ष के दौरान किए गए महत्वपूूर्ण कार्यों की जानकारी दी गयी है. अब तक के सफर का उल्लेख करते हुए कौशिक मोदी ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष उदित अग्रवाल के नेतृत्व में जमशेदपुर चैप्टर ने जो मील के पत्थर हासिल किए हैं, वे नेतृत्व के समर्पण और दूरदर्शिता के प्रमाण हैं.
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-15-at-12.29.50-PM.jpeg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/GOLDI-TIWARY.jpg)