Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Congress: रांची में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक निकाला विरोध मार्च, हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर केंद्र के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Ranchi.झारखंड भर से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए राज्य की राजधानी रांची में राजभवन तक मार्च निकाला. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में मार्च कांग्रेस भवन से शुरू हुआ.हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ नारे लगाए. मार्च के समापन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमलेश ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा और अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप है. केंद्र सरकार संसद में इन मुद्दों पर चर्चा करने से भी बच रही है.

अध्यक्ष ने ये आरोप लगाये
कांग्रेस अध्यक्ष आरोप लगाया कि मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और आए दिन हत्याएं हो रही हैं. झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस कुछ कॉरपोरेट घरानों के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती रही है, लेकिन केंद्र कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। केंद्र की गलत नीतियों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now