Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

CP Singh Visit Jamshedpur: रांची के सात बार के विधायक विधायक सीपी सिंह का भाजपाइयों ने साकची कार्यालय में किया अभिनंदन

Jamshedpur. रांची विधानसभा सीट से लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सीपी सिंह ने बुधवार को जमशेदपुर महानगर के साकची स्थित जिला कार्यालय का दौरा किया. उनके कार्यालय आगमन पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों, मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं विभिन्न मंडलों के अध्यक्षों ने उनका भव्य स्वागत किया.विधायक सीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका कुशल-क्षेम जाना और पार्टी के सांगठनिक कार्यों पर चर्चा की.

उन्होंने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर संगठन के विस्तार और जनता से निरंतर संवाद बनाये रखने की अपील की. साथ ही, उन्होंने जमशेदपुर के संगठनात्मक कार्यों और आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा भी की.इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, जिला मंत्री जितेंद्र राय, मिली दास, सह कार्यालय मंत्री संजीत चौरसिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलू मछुआ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.

मैथिल उत्कर्ष संस्थान जमशेदपुर के अध्यक्ष उमानाथ झा ने सीपी सिंह का सोनारी स्थित आवासीय कार्यालय में पारंपरिक मिथिला विधान से स्वागत किया. इस दौरान जॉगर्स क्लब के महासचिव जेपी सिंह समेत कई लोग भी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now