FeaturedJharkhand NewsSlider

कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के करवाई से हड़कंप।

कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के करवाई से हड़कंप।

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन की एक्शन से कपाली नगर परिषद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

कपाली नगर परिषद क्षेत्र स्थित डांगरडीह सामुदायिक भवन में पड़े गिट्टी को नगर परिषद प्रबंधन ने जब्त कर लिया. दर असल कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर सोमवार को कपाली नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने के दौरान डांगरडीह स्थित सामुदायिक भवन में अवैध तरीके से रखे एक हाइवा, गिट्टी जब्त कर लिया गया है।साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया कि नगर परिषद क्षेत्र में अवैध तरीके से रखे गिट्टी एवं बालू को जब्त कर लें. जहां-तहां पड़े बालू और गिट्टी नगर परिषद क्षेत्र की स्वच्छता खराब कर रहे हैं. जिससे इस तरह के कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

इसके अलावा कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने डांगरडीह स्थित अटल क्लीनिक का भी निरीक्षण किया. जहां मौजूद एनएम ने बताया कि वहां किसी प्रकार की दवा की व्यवस्था नहीं है. जिस कारण कई मरीज बगैर दवा के वापस लौट जा रहे हैं. जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी ने जिले के सिविल सर्जन एवं उपायुक्त को तुरंत स्थिति से अवगत कराया।
नगर परिषद के इस कार्यवाई के बाद बालू एवं गिट्टी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

ए के मिश्र

Share on Social Media