Slider

अपराधियों के गिरफ्त में जमशेदपुर? अपराधियों ने लुटे दिनदहाड़े 32 लाख रुपए l

अपराधियों के गिरफ्त में जमशेदपुर? अपराधियों ने लुटे दिनदहाड़े 32 लाख रुपए l

चौंकिए नहीं सावधान रहे, क्योंकि अपराधी बेखौफ बेलगाम हो गए हैंl पुलिस प्रशासन का डर खत्म हो गया है lजिसका जीता जागता उदाहरण जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मेन रोड की दिनदहाड़े 32 लाख लूट की घटना से अंदाज लगा सकते हैं lअपराधियों को पुलिस प्रशासन से कोई भय नहीं रहाl बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया हैlमामला बिष्टुपुर थाना के गजराज मेंशन स्थित केनरा बैंक के पास का हैlजहां शहर के मशहूर ज्वेलरी छगनलाल दयाल जी एंड संस ज्वेलर्स के कर्मी से बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम गया. मामला जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गयाl जानकारी मिलते ही जमशेदपुर एस पी एम तमिलवनन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, बिष्टुपुर थाना प्रभारी सहित शहर के दो तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
बंदूक के बट से किया वार के विषय में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया, कि मामले की छानबीन चल रही है. इससे पहले भी व्यापारियों और  उद्यमियों के साथ बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए थे. बताया जा रहा है  कि घटनास्थल का सीसीटीवी खराब है, जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शॉप का स्टाफ ज्वेलर्स दूकान से 32 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पीछे से आकर अचानक बंदूक के बट से वार कर घायल कर दिया और कैश लेकर फरार हो गए lघायल स्टाफ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

गिरती विधि व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरेंगे व्यवसायी

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज  के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका  ने घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पैसे की रिकवरी नहीं हुई तो व्यवसायी सड़क पर उतरेंगे और जमशेदपुर बंद कराएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दूसरी घटनाओं में अपराधी गिरफ्तार हुए लेकिन पैसे की रिकवरी नहीं हुई. वहीं बैंक परिसर और आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए जिस पर भी सवाल उठना लाजमी हैl अपराधियों के बढ़ते हौसले ने सभी बुद्धिजीवी वर्गों और व्यापारी वर्ग में एक चिंता की लकीर खींच दी है जिससे सभी भयभीत और चिंतित हैl
ए के मिश्रा

Share on Social Media