

स्वस्थ मस्तिष्क और शारीरिक व्यायाम के लिए खेल जिंदगी का एक अहम हिस्सा है :-हसन इमाम मलिक
खेल जगत के जाने-माने और झारखंड ही नहीं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी अपनी अहम पहचान वाले हसन इमाम मलिक ने एनआईटी जागृति मैदान में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन के दौरान अपने संबोधन में महत्वपूर्ण विषयों पर खेल से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि खेल स्वस्थ मस्तिष्क और शारीरिक व्यायाम के लिए एक अहम जिंदगी का हिस्सा हैl उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व नगर उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के द्वारा आयोजन किया गयाl टूर्नामेंट में समाजसेवी एकादश, आदर्श एकादश ,और रेलवे एकादश ने शो मैच खेलकर प्रति योगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कियाl क्रिकेट प्रदर्शनी मैच में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल मैच पुलिस प्रशासन एकादश और जागृति टीम के बीच खेला गया l फाइनल में पुलिस प्रशासन एकादश ने 8 ओवर में कुल 72 रन बनाए लेकिन जागृति टीम ने बढत बनाते हुए फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कई समाजसेवी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
ए के मिश्रा