FeaturedNational NewsSlider

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने इस साल 20 लाख वाहनों के उत्पादन का आंकड़ा पार किया, पहली बार हासिल की यह उपलब्धि

New Delhi. देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने किसी कैलेंडर वर्ष में पहली बार 20 लाख इकाइयों के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने बयान में कहा कि वह अपनी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की वैश्विक वाहन विनिर्माण इकाइयों में से इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली कंपनी है. मारुति सुजुकी का वर्ष 2024 में उत्पादित 20 लाखवां वाहन एर्टिगा मॉडल का है जो मानेसर स्थित विनिर्माण संयंत्र में उत्पादन लाइन से निकला. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि 20 लाख वाहनों में से लगभग 60 प्रतिशत हरियाणा में और 40 प्रतिशत गुजरात में विनिर्मित किए गए थे.

एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘यह उपलब्धि हमारे आपूर्तिकर्ता और डीलर भागीदारों के साथ आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने, राष्ट्र निर्माण का समर्थन करने और घरेलू वाहन उद्योग को आत्मनिर्भर और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. एमएसआई के तीन विनिर्माण संयंत्र हैं जिनमें से दो संयंत्र हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर में हैं जबकि एक संयंत्र गुजरात के हंसलपुर में है. इन संयंत्रों की संयुक्त वार्षिक उत्पादन क्षमता 23.5 लाख इकाई है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now