Breaking NewsNational NewsSlider

BJP Vs Congress: संसद परिसर में भाजपा व कांग्रेस सांसदों में धक्कामुक्की, सीढ़ियों से गिरे भाजपा के वरिष्ठ सांसद, सिर में लगी चोट, बहने लगा खून, बोले-राहुल गांधी ने धक्का दिया

New Delhi. संसद परिसर में गुरुवार को अजीबोगरीब स्थिति बन गयी. दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसमें ओडिशा बालासोर के बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी गिर गये. उन्हें गंभीर चोट लगी है. मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सांसद मुझे रोक रहे थे. बीजेपी सांसदों ने धक्का-मुक्की की. सांसद सारंगी ने कहा, राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया.

भाजपा सांसदों ने हमें संसद भवन में जाने से रोका : राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धक्का-मुक्की के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सत्तापक्ष के सदस्यों ने विपक्षी सांसदों को संसद भवन में जाने से रोका और धमकी दी. उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे. राहुल गांधी ने दावा किया कि विपक्षी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है. अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे. भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिसके कारण उसके सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now