Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Bjp Vs Congress: आंबेडकर को लेकर अमित शाह की विपक्ष पर टिप्पणी से गरमायी सियासत, संसद में भारी हंगामा, खरगे ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

New Delhi. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने के लिए नोटिस दिया. खरगे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को सौंपे नोटिस में आरोप लगाया कि शाह ने 17 दिसंबर को उच्च सदन में ‘संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा का जवाब देते हुए बाबासाहेब का अपमान किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के खिलाफ सदन की अवमानना और विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है.

उनके मुताबिक, गृह मंत्री ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.खरगे ने दावा किया कि शाह ने सदन की अवमानना और विशेषाधिकार का हनन किया है. अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now