FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur ‘Rose Garden’: जमशेदपुर में अब गुलाबों का करें दीदार, सर दोराबजी टाटा पार्क में खुला रोज गार्डेन

Jamshedpur. शहर के स्थित कीनन स्टेडियम के सामने सर दोराबजी टाटा पार्क में तैयार किये गये नये गुलाब पार्क (रोज गार्डेन) का शनिवार को विधिवत उद्घाटन कर दिया गया. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने नये रोज गार्डेन का उद्घाटन किया. इस मौके पर टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा, टाटा स्टील एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन समेत टाटा स्टील व टाटा स्टील यूआइएसएल के वरिष्ठ अधिकारी और हार्टिकल्चर सोसाइटी के कार्यकारी सदस्य मौजूद थे.

इन लोगों ने पूरे एरिया का भ्रमण कर देखा. करीब से गुलाबों को देखने का आनंद भी लिया. यह पार्क सर दोरबाजी टाटा पार्क का ही हिस्सा होगा. जब सर दोराबजी टाटा पार्क शाम को खुलेगा, उसी वक्त लोग इस पार्क को भी देख सकेंगे. फूलों की पहुंच को लोगों से दूर रखा गया है, ताकि लोग इसको तोड़ न सकें, सिर्फ देख सकें. इसका पूरा ख्याल रखा गया है कि वहां सुरक्षा का बंदोबस्त हो. यह एरिया कॉन्वेंट स्कूल के सामने के खाली मैदान पर बनाया गया है. टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने बताया कि इस नये निर्माण कार्य से लोगों को गुलाब का आनंद लेने का एक नया स्थान मिल सकेगा और इससे वातावरण भी बेहतर हो सकेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now