Jamshedpur. न्यू श्री दुर्गा ज्वेलरी के मालिक भरत चंद्र नंदी के बैंक खाते से 58.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में साकची पुलिस ने उनके ही अकाउंटेंट केशव कुमार सिंह और उसके साथी कुलवंत सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुलवंत के घर से 1.10 लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल बरामद किया है. अकाउंटेंट केशव कुमार सिंह भरत चंद्र के दुकान में करीब दस वर्षों से काम करता था. 27 नवंबर को भरत चंद्र को उनके साकची स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते से 58.50 लाख रुपये के ट्रांसफर्र की सूचना मिली.
छानबीन में पता चला कि भुवनेश्वर के एक मेसर्स विसर इंटरप्राइजेज के बैंक खाता में रुपये का ट्रांसफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने फौरन इसकी जानकारी साकची थाना को दी. इसके बाद केस दर्ज कराया. छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि अकाउंटेंट केशव ने भरत चंद्र के बैंक खाता का चेक बुक चोरी की थी. इसके बाद अपने साथी कुलवंत को दे दिया था. कुलवंत ने इस काम के लिए अपने दोस्त धर्मवीर से संपर्क किया. इसके बाद तीनों ने मिल कर रुपये की निकासी का प्लान बनाया.
धर्मवीर कई अवैध पैसे का लेन देन करने का काम करता है. इस कारण से उसके पास कई अलग-अलग बैंक के खाता हैं. 21 नवंबर को केशव ने चेक जमा कर 22 नवंबर को 58.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. धर्मवीर ने इस अवैध लेनदेन के लिए 5 प्रतिशत कमीशन भी लिया. रुपये ट्रांसर्फर होने के बाद उसने 20-20 हजार रुपये कर पांच बार एटीएम से निकाले.