Jamshedpur. कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने में माहिर है. आपातकाल और आरक्षण विरोधी नीतियों से कांग्रेस ने संविधान के आदर्श को कुचला है. यह बातें जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहीं. श्री महतो सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं सह मीडिया प्रभारी अखिल सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को आड़े हाथों लिया. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति कांग्रेस का रवैया हमेशा दोहरा और अपमानजनक रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए करने और उनके सिद्धांतों को कुचलने का आरोप लगाया. संवाददाता सम्मेलन में श्री महतो ने कहा कि कांग्रेस और उसका टूलकिट गैंग लगातार झूठ और भ्रम फैलाने का काम कर रहा है.
उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कड़ी निंदा की. श्री महतो ने कहा कि भाजपा हमेशा बाबा साहेब के आदर्शों और सिद्धांतों का सम्मान करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पांच तीर्थ स्थलों का विकास किया. इसके अलावा, 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया. श्री महतो ने कहा कि चुनावों में लगातार हार का सामना करने के बाद कांग्रेस बौखला गयी है.