Jamshedpur.पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बाबासाहेब अम्बेडकर सम्मान मार्च निकाला. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पुराना कोर्ट के समीप डाॅ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित कर मार्च निकाला गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. इसके बाद सम्मान मार्च सभा में तब्दील हो गयी.
सभा को संबोधित करते हुए डाॅ प्रदीप कुमार बलमुचू एवं जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने विगत दिनों राज्यसभा में घटित घटना एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज किए जाने की भर्त्सना की गयी. उन्होंने कहा कि उक्त टिप्पणी संविधान निर्माता के अद्वितीय विरासत का अपमान करती है. हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है.
प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार बलमुचू, राकेश कुमार तिवारी, परविंदर सिंह, अमित श्रीवास्ताव गुड्डू, देबु चटर्जी, अतुल गुप्ता आदि मौजूद थ्े.