Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPolitics

Odisha: रघुवर दास ने दिया इस्तीफा, हरि बाबू कंभमपति बने ओडिशा के नए राज्यपाल

RANCHI. ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार करते हुए हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है. इससे पहले हरि बाबू कंभमपति मिजोरम के राज्यपाल थे. राष्ट्रपति ने पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया है.

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने मंगलवार देर रात इस्तीफा दिया है. रघुवर दास के इस्तीफे को झारखंड की राजनीति में बड़े मोड़ के रूप में देखा जा रहा है. यह माना जा रहा है कि रघुवर दास एक बार फिर से झारखंड की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते है.

रघुवर दास भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने 2014 से 2019 तक मुख्यमंत्री पद संभाला. इसके अलावा, वे जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. उनकी सक्रियता और प्रशासनिक कार्यशैली ने उन्हें झारखंड की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता के रूप में स्थापित किया है.

मणिपुर, केरल, बिहार को मिले नए राज्यपाल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यानी मंगलवार को नये राज्यपालों की नियुक्ति की है. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है. पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक राज्यपालों की नियुक्तियां उस तारीख से प्रभावी होंगी जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे.

इन राज्यों को मिले नये राज्यपाल

  • मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
  • केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
  • पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
  • पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now