Sonua. सोनुआ स्टेशन में मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 के बीच फुटओवरब्रिज के लिए गार्डर की सफलतापूर्वक लॉचिंग की गयी. गार्डर लॉचिंग को लेकर रेलवे के ट्रैफिक विभाग द्वारा मेगा ब्लॉक की अनुमति मिलने के बाद ट्रैक्शन विभाग द्वारा अप व डाउन मेन लाइन से ओएचई तार हटाये गये. इसके बाद रेल कर्मियों द्वारा हैवी क्रेन द्वारा पहले से तैयार गार्डर को चढ़ाया गया. डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ ने सोनुआ स्टेशन पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने रेल अधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. फुट ओवरब्रिज लॉचिंग के लिए मंगलवार को छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था.
Related tags :