FeaturedJharkhand NewsPoliticsSlider

Nirmal Mahato Jayanti: CM हेमंत सोरेन बोले-निर्मल महतो के आदर्शों को आत्मसात कर सरकार चला रहे हैं, रांची में अर्पित किया श्रद्धासुमन

Ranchi. शहीद निर्मल महतो की जयंती के अवसर पर जेल मोड़ (रांची) स्थित उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण कर नमन किया. मौके पर सीएम ने कहा कि झारखंड की धरती पर निर्मल महतो जैसे महापुरुषों का जन्म हुआ. इनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए हम राज्य की जनता के बीच रहते हैं. कार्यक्रम का आयोजन झामुमो रांची जिला समिति द्वारा किया गया था.

सीएम ने कहा कि झारखंडी अस्मिता, मूलवासी आदिवासियों की भावना के साथ इस अग्रणी नेताओं ने राज्य की जनता को एकत्रित कर रखा और हमलोग भी उनके विचारों के साथ राज्य की जनता के साथ तत्परता के साथ खड़े रहे. हर साल की तरह पूरे राज्य के चौक-चौराहे पर, उनकी समाधि स्थल पर आज हमारे कार्यकर्ताओं का और राज्य की जनता का जमावड़ा होता है, उनको याद किया जाता है.

उनकी याद पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हैं. जब तक झारखंड रहेगा, शहीद निर्मल महतो जी का नाम अमर रहेगा. मौके पर केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय, सिल्ली विधायक अमित महतो समेत कई नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी माल्यार्पण किया. वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, पवन जेडिया, समनूर मंसूरी, जनक नायक, कलाम आजाद, बीरू साहू, अश्विनी शर्मा, बीरू तिर्की, डॉ हेमलाल मेहता समेत अन्य मौजूद रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now