Crime NewsNational NewsSlider

Chamoli: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग में काम कर रहे दो मजदूरों पर गिरा मलबा, झारखंड के एक श्रमिक श्यामलाल मरांडी की मौत

Chamoli.उत्तराखंड में ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन पर गौचर के पास बन रही सुरंग के भीतर हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया. कर्णप्रयाग के पुलिस थानाध्यक्ष डीएस रावत ने गुरुवार को बताया कि हादसा एडिट टनल संख्या 15 में बुधवार को हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे में झारखंड निवासी 39 वर्षीय श्यामलाल मरांडी की मौत हो गयी, जबकि मध्यप्रदेश का रहने वाला दीपचंद्र घायल हो गया. रावत ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल मजदूर का रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now