Jamshedpur. बिष्टुपुर थाना अंतर्गत ओसी रोड क्वार्टर नंबर एल 5 में सांसद कार्यालय के पास रह रहे भवेशचंद्र पाल के टाटा स्टील क्वार्टर में बुधवार की शाम महज तीन घंटे के अंदर चोरों ने ताला तोड़कर अलमीरा से 15 लाख के गहने व 1.25 लाख रुपये नगद की चोरी कर ली. भवेशचंद्र पाल बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे परिवार के साथ एक रिश्तेदार के घर समारोह में गये थे. रात करीब 9.30 बजे वापस लौटे तो कमरे में घुसने पर अलमीरा खुला पाया. इसके अलावा सामान बिखरा पड़ा था. कमरे का नजारा देख भवेशचंद्र पाल समेत पूरा परिवार हैरान हो गया. सूचना मिलने पर डीएसपी (सीसीआर) मनोज ठाकुर समेत बिष्टुपुर थाना प्रबारी उमेश ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे.
उन्होंने घटनास्थल की जांच की. इस संबंध में भवेशचंद्र पाल ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की है. दर्ज शिकायत में भवेशचंद्र पाल ने बताया है कि बुधवार की शाम वे एक रिश्तेदार के घर परिवार के साथ गये थे. वापस लौटे तो अलमीरा खुला था. चोरों ने अलमीरा से 15 लाख रुपये के कीमत का गहना और 1.25 लाख रुपये नगद की चोरी कर ली. चोर क्वार्टर के पीछे के रास्ते अंदर घुसे थे. इधर, पुलिस क्वार्टर के आस पास की सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार चोरों का पता लगाया जा रहा है.