Crime NewsJharkhand NewsSlider

Jairam Mahato: विधायक जयराम महतो पर FIR दर्ज, आरोप लगा CCL क्वार्टर में चोरी व कब्जा करने का

Dumri. डुमरी विधायक जयराम महतो के विरुद्ध चंद्रपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में जयराम महतो और उनके समर्थकों पर मकोली सेंट्रल कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर- डी/02 पर जबरन कब्जा करने, चोरी करने के अलावा सरकारी कार्य में बाधा डालने, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, सीआइएसएफ जवानों, सीसीएल कर्मियों से अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज करने के आरोप लगाये गये हैं.

इस पूरे मामले में डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि यह स्थानीय तथा ग्रामीण लोगों की स्वाभिमान की लड़ाई है. यहां 5500 क्वार्टरों पर अवैध कब्जा हो रखा है. इसी को लेकर ग्रामीण लगातार आवाज उठा रहे हैं. अगर सही रास्ते से काम नहीं निकल रहा है, तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ेगी. पुलिस-प्रशासन स्थानीय लोगों से गलत व्यवहार कर रहा था. यहां कई माफिया टाइप के लोग हैं, जो सात-आठ क्वार्टर कब्जा कर बेच रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now